अंबेडकर नगर, मई 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बुधवार को बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में संगोष्ठी हुई। नया सवेरा योजना के तहत संगोष्ठी का विषय नशा मुक्त भारत रहा। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ शुचिता पांडेय ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग को खत्म कर स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध समाज के निर्माण की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि डॉ अतुल मिश्र ने युवाओं को नशा मुक्त भारत बनाने के लिए युवाओं का आह्वान किया। कहा कि नशा एक धीमा जहर है। नशे की लत युवाओं को पथ भ्रष्ट कर रही है। संगोष्ठी में एनसीसी प्रभारी डॉ विवेक कुमार तिवारी सुधीर मिश्र, सीनियर अंडर ऑफिसर अंजली तिवारी, अंडर ऑफिसर सोनाली साहू, एनसीसी कैडेट के साथ अन्य छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...