गुड़गांव, दिसम्बर 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नशा-मुक्त समाज बनाने के लिए 100 कुंडीय हवन किया गया। राष्ट्रव्यापी नो नशा नेशन अभियान को पूरे हरियाणा में अत्यंत भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। रविवार को राज्यभर के 16 कॉलेजों और 100 से अधिक विद्यालयों में एक ही समय पर 100-100 कुंडीय हवन संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य समाज, विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और उन्हें स्वस्थ, जागरुक तथा सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करना है। गुरुग्राम में यह कार्यक्रम चार स्थानों पर आयोजित किया गया। इसमें उप्पल साउथेंड सोसाइटी के रायडर्स अकादेमी, भीमनगर के रामलीला मैदान, भोंडसी के आरटीसी कैंपस स्केटिंग रिंक और रामपुर गांव के पंचायती घर शामिल है। इन कार्यक्रमों का नेतृत्व सेक्टर-49 डीएवी पब्लिक स्कूल ने बड़े स्तर पर किया। सभी स्थलों पर सुब...