बेगुसराय, दिसम्बर 24 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के अंदर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए बेगूसराय की नई पीढियों को जागरूक होने की जरूरत है। नशा और स्मैक नई पीढ़ी के भविष्य को पूरी तरह से बर्बाद कर रही है। इसलिए इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन तो सक्रिय होकर लगातार कार्रवाई तो कर ही रही है, इसके साथ ही हर स्तर पर इसके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। उपर्युक्त बातें एआईएसएफ के दिवंगत जिला अध्यक्ष सजग सिंह की याद में आयोजित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए बेगूसराय सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी-वन आनंद कुमार पाण्डेय ने कहीं। सभी छात्रों को अपना नंबर देते हुए कहा कि इस तरह की कहीं भी कोई अगर एक्टिविटी नजर आए या कोई जरूरत पड़े तो तुरंत उन्हें फोन करें। एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन ...