बिहारशरीफ, नवम्बर 17 -- नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए स्कूलों और कॉलेजों में आज होंगे कार्यक्रम हरदेव भवन में लोग नशामुक्त होने का लेंगे संकल्प शपथ लेने के बाद लोगों को दिया जाएगा प्रमाण पत्र बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए स्कूलों और कॉलेजों में मंगलवार को शपथ, प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। इस दौरान लोग खुद को नशामुक्त रखने का भी संकल्प लेंगे। मुख्य कार्यक्रम हरदेव भवन में होगा। इसमें लोग सामूहिक तौर पर नशा सेवन न करने का व समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ लेंगे। शपथ लेने के बाद लोगों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक स्नेहा ने सोमवार को बताया कि समाज को नशामुक्त बनाने में जनभागीदारी आवश्यक है। नशा से धन और स्वास्थ्य दोनों की हानि होती है। इससे हमारे सम्मान को भी आघात पहुंचत...