रामगढ़, जून 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड स्तरीय नशा मुक्त समाज जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए शपथ लिया गया। इसके बाद बैठक करके नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसके तहत अनुमोदित कार्य योजना के अनुसार कार्यक्रम का संचालन करने, लोगों को जागरूक करने, घर-घर भ्रमण कर नशे के विरोध जन जागरण फैलाना, ग्रामीण हाट, बाजार, चौक चौराहा और भीड़ वाले स्थान पर जागरूकता अभियान चलाना, आंगनबाड़ी केंद्रो के पोषक क्षेत्र में चौपाल का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका सहित संबंधित कर्मियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अंचल अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, प्...