रांची, जून 10 -- रांची। रांची में नशा मुक्त समाज और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय से चार दिवसीय प्रशिक्षण के तहत जागरुकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार के निर्देश पर डीटीओ डॉ. एस बास्की के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण सिंह, टोबैको कंट्रोल सेल के सुशांत कुमार, नीरज कौशिक और अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। रैली का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों से बचाव, शिक्षा और जागरुकता के माध्यम से लोगों को नशामुक्त कर स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना था। वक्ताओं ने बताया कि नशा स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर हानिकारक है। नशामुक्ति से व्यक्तिगत व सामाजिक विकास संभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...