फरीदाबाद, जुलाई 13 -- फरीदाबाद। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हरियाणा द्वारा फरीदाबाद की सामाजिक संस्था मानव सेवा समिति को नशा मुक्त अभियान के साथ जोड़ने के लिए रविवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मानव सेवा समिति कार्यालय पहुंचे और समिति के साथ विशेष गोष्ठी कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता मानव सेवा समिति के प्रधान कैलाश शर्मा ने की । इसमें सुरेंद्र जग्गा, राजेंद्र, संजीव शर्मा, रमा शर्मा, परमेश्वरी, सरिता गुप्ता, एम एल चावला, एम एल मोदी, वैभव मंगल, ओपी परमार सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर मानव सेवा समिति के प्रधान कैलाश शर्मा ने कहा कि यह संस्था नशा मुक्त समाज के लक्ष्य की पूर्ति के लिए भी कार्य करेगी...