सिमडेगा, जून 26 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में नशा मुक्त और राज्य निर्माण के उद्देश्य से चलाए गए सत्रह दिवसीय मादक पदार्थ विरोधी अभियान का समापन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में किया गया। मौके पर डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर डीसी कंचन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान केवल एक शुरुआत थी। पिछले 10 जून से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की लहर शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों के प्रमुख गांव तक इसकी चित्रण विखेरी गई जो आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्रों को नशा मुक्त बनाने की दिशा में स्वयं नेतृत्व करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोगी एएनएम, सहिया, सेविका, जलसहिया हैं। इसे ज्वलंत समस्...