कानपुर, नवम्बर 3 -- जनसंख्या असंतुलन हिन्दू परिवारों के समक्ष चुनौती समय रहते न चेते हिन्दू तो उनके अस्तित्व का खतरा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर प्रवास पर आए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने संगठनात्मक बैठकों के बाद बताया कि सशक्त और विकसित भारत के सपने को साकार करना है तो युवा नशामुक्त हो। हिन्दुओं के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती जनसंख्या का असंतुलन है। समय रहते हिन्दू न चेते तो उनका अस्तित्व खतरे में ही नहीं बल्कि उनका वजूद खत्म हो जाएगा। दोनेरिया ने तर्क रखा कि एख समाज, एक संस्कृति और एक राष्ट्र सुरक्षा के लिए हिन्दू समाज के युवा वर्ग को नशे से दूर रखना होगा। दोनेरिया ने कहा कि यह केवल एक परिवार का मामला नहीं, बल्कि भविष्य की लड़ाई है, जो समाज संख्या में कमजोर होता है, उसकी आवाज़ भी धीरे-धीरे मिट जाती है। बच्चों को केवल जन्म द...