भागलपुर, जुलाई 21 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता असम के श्रीभूमि निवासी पल्लव देव नशा मुक्त युवा विकसित भारत बनाने के उद्देश्य से तिरंगा लेकर संपूर्ण भारत पदयात्रा पर निकले हैं। पल्लव देव करीब 850 किलोमीटर की यात्रा कर 76 वें दिन शनिवार की देर रात अजगैवीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने पवित्र उतरवाहिनी गंगा में स्नान कर अपने साथ गंगा जल ले बाबा वैद्यनाथ जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि भारत यात्रा के दौरान वैधनाथ धाम, केदारनाथ बद्रीनाथ, अयोध्या, मथुरा सहित जितने भी ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ है सभी का दर्शन करते हुए अपनी यात्रा जारी रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...