मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा श्री राम कॉलेज के सभागार में नशा मुक्त युवा, विकसित भारत पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को नशा छोड़कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ, प्रांत सहमंत्री जितेंद्र चौधरी, अनूप, नीरज दौनारिया, गौरव भटनागर, डॉ. प्रेरणा मित्तल, डॉ. अशोक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि जितेंद्र चौधरी प्रांत सहमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग भारत के भविष्य की दिशा निर्धारित करता है। यदि युवा नशे की लत से मुक्त होकर समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के पथ पर आगे बढ़े, तो भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ...