भभुआ, नवम्बर 18 -- जिला प्रशासन की ओर से मुंडेश्वरी के सभागार में आयोजित किया गया कार्यक्रम नशा भारत मुक्त की प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक दिलाई सामूहिक शपथ (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ पर प्रभारी जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में अत्यंत गरिमा और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाई गई। जिला मुख्यालय के मां मुंडेश्वरी सभागार सहित जिले के विभिन्न स्कूलों, कार्यालयों के अलावा अन्य कई स्थलों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित 'नशा मुक्त भारत अभियान' की पांचवीं वर्षगांठ पर सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों और कर्मियों ने नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध एकजुटता की शपथ ली। नशे से 'स्वतंत्र' भारत का ...