लखीमपुरखीरी, जून 18 -- नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत एसएसबी 39 वीं वाहिनी के जवानों ने साइकिल रैली का आयोजन किया। रैली का नेतृत्व कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में किया गया। रैली का शुभारंभ वाहिनी मुख्यालय से होकर महंगापुर गुरुद्वारा तक किया गया। इस साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन और सुरक्षा बलों के कार्मिकों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। कमांडेंट ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों, जवानों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए नशा मुक्त जीवन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि नशा न केवल व्यक्ति की शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं को प्रभावित करता है, बल्कि सामाजिक और पारिवारिक ढांचे को भी क्षति पहुंचाता है। रैली के दौरान वाहिनी के सभी कार्मिकों द्वारा जागरूकता स्लोगनों जै...