लखीमपुरखीरी, जून 23 -- पलियाकलां, संवाददाता। 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों के साथ जागरूकता पैदल मार्च का आयोजन किया गया। मार्च वाहिनी मुख्यालय से शुरू होकर महंगापुर गांव तक आयोजित किया गया। मार्च का उद्देश्य आम जनता विशेष रूप से युवाओं व छात्रों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना था। पैदल मार्च के दौरान छात्रों एवं जवानों ने नशा मुक्त भारत से संबंधित स्लोगन बोलकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान नशा छोड़ो, जीवन जोड़ों, स्वस्थ युवा, सशक्त राष्ट्र जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। इस पहल में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए नशे की लत से होने वाले शा...