भभुआ, नवम्बर 18 -- जिला शिक्षा विभाग में स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की गई कैमूर जिले के कई विद्यालय प्रशासन की ओर से आयोजित की गई संगोष्ठी (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को कैमूर जिले के सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालयों में विशेष सभाओं का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक सामूहिक प्रयास को मजबूत करना था। सुबह से ही स्कूलों में जागरूकता से जुड़े बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को कतारबद्ध करके शपथ दिलाई गई। सभी ने संकल्प लिया कि वह स्वयं नशे से दूर रहें...