अल्मोड़ा, जून 24 -- रानीखेत। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत एसएसबी सीमांत मुख्यालय कि तरफ से क्षेत्र में जागरूकता रैली निकली गई। जगह जगह लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताये गए, और नशे के खिलाफ सजग रहने का आह्वान किया गया। बल के महानिरीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में विभिन्न माध्यमों (ई-शपथ,सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म व रैली) से प्रचार-प्रसार कर बल कर्मियों द्वारा स्थानीय जनता को जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को बल कर्मियों ने गनियाद्योली से रानीखेत बाजार, गांधी चौक होते हुए पूरे बाजार क्षेत्र में रैली निकाली गई | रैली का उद्देश्य, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारें में जागरूक करना था। रैली में सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी व बल कार्मिकों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...