रांची, मई 31 -- खूंटी, संवाददाता। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के राष्ट्रव्यापी नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को खूंटी में प्रदर्शनी जुलूस का आयोजन किया गया। इस जनजागरुकता अभियान में गायत्री परिवार के परिजन, एकल अभियान के सदस्य एवं संकल्प इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रदर्शनी जुलूस नेताजी चौक से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक होते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ तक निकाली गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने बैनर, पोस्टर एवं नारों के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया और तंबाकू, शराब व अन्य मादक द्रव्यों से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। परिव्रजक चंदन मोदी एवं मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि तंबाकू, शराब एवं अन्य नशीले पदार्थ केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि पूरे परिव...