धनबाद, जून 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद में गुरुवार को नशा मुक्त भारत, एक सशक्त भारत विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं और अगर वही नशा का आदी हो जाएगा तो देश का भविष्य क्या होगा। नशा मुक्त भारत एक सशक्त भारत यह तभी संभव होगा, जब आप आगे आएंगे। मुख्य वक्ता डॉ आलमगीर आलम पीके राय कॉलेज, डॉ रजनी बिरला आरएसपी कॉलेज झरिया, डॉ सरिता श्रीवास्तव प्राचार्य गोमिया डिग्री कॉलेज, डॉ इंद्रजीत कुमार डिग्री कॉलेज टुंडी समेत अन्य ने संबोधित किया। डॉ त्रिवेणी महतो आरएस मोर कॉलेज ने खोरठा गीत गाकर नशा से दूर रहने का संदेश दिया। मौके पर डॉ रूपम मल्लिक समेत अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ मुकुंद रविदास ने किया।

हिंद...