जमुई, नवम्बर 19 -- जमुई, निज संवाददात जमुई सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को किसी भी तरह का नशा नहीं करने का शपथ दिलाया गया। इस दौरान सिविल सर्जन ने युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं जिनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए, यह अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाता है कि अधिक से अधिक युवा नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़े। देश के सामने नशा इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आइए हम सब "नशा मुक्त भारत अभियान" के अंतर्गत एकजुट होकर संकल्प लेते है कि न केवल हम समाज, परिवार, मित्र बल्कि हम स्वयं भी "नशामुक्त रहेंगे", क्योंकि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है का शपथ स्वास्थ्य कर्मियों को दिलाया। मौके पर डीएस डॉ सैयद नौश...