चक्रधरपुर, नवम्बर 19 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जहां वीर राजा अर्जुन सिंह पार्क में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय हांसदा ने सभी कर्मचारियों को नशा मक्ति की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद नगर परिषद द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया। जहां लोगों को नशा उन्मूलन के प्रति जागयक करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागयकता बढ़ाना और नशा मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत करना हैं। मौके पर नगर प्रबंधक अभिषेक राहुल, राहुल पाठक, सचिन कुमार, विनय शह, सत्यप्रकाश, विशाल कुमार समेत काफी संख्या में कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...