बेगुसराय, मार्च 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित योजना नशा मुक्त भारत अभियान के तहत डीआरडीए सभागार विकास भवन में मास्टर स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक नेहा कुमारी ने बताया कि आज युवा पीढ़ी नये-नये नशे के लत से ग्रस्त हो रही है। इसका दूष्प्रभाव हमारे समाज में पड़ रहा है। जरूरत है समाज को जागरूक करने की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नशे के कारोबार और अवैध शराब या ड्रग्स के व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इस अभियान में सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों, शिक्षा संस्थनों एवं अन्य स्थानीय निकायों का सहयोग लिया जा रहा है। नशा मुक्त भारत अभियान को एक सामूहिक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। ताकि नशा करने वा...