सासाराम, नवम्बर 18 -- सासाराम। नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजना अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) की पांचवीं वर्षगांठ पर मंगलवार को समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में शपथ ग्रहण किया गया। बताया जाता है कि प्रभारी डीएम व अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी ललित भूषण रंजन के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। बताया जाता है कि सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के आलोक में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अमृतसर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जाना है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नीजू कुमार राम ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजना अंतर्गत नशा मुक...