चक्रधरपुर, नवम्बर 18 -- चक्रधरपुर।नशा मुक्त भारत अभियान के पाँच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे मंगलवार को को चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी विजय हांसदा के निर्देशानुसार कार्यक्रम की शुरुआत कार्यालय प्रांगण में कर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर की गई।शपथ ग्रहण के बाद नगर परिषद द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें नशा उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। रैली में नगर प्रबंधक राहुल कुमार, कनीय अभियंता सचिन कुमार, विनय शाह, सत्यप्रकाश, कार्यालय कर्मी विशाल कुमार सहित कई अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और नशा मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत करना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...