उत्तरकाशी, नवम्बर 17 -- नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में सामूहिक प्रतिज्ञा जागरूकता कार्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सामूहिक प्रतिज्ञा दिलाई। जिसके बाद कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ डीपी गैरोला ने कहा कि नशा एक धीमा जहर है, जो मनुष्य के मन, शरीर एवं परिवार तीनों को प्रभावित करता है। डॉ पूजा रावत ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान लोगों को जागरूक करने के साथ ही, युवाओं को नशे की आदत छुड़ाने में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ संगीता रावत ने कहा कि एक स्वस्थ युवा ही सशक्त भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, नशा केवल एक व्यक्तिगत समस्या नहीं...