गिरडीह, जून 26 -- राजधनवार। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु आदर्श कॉलेज राजधनवार एनएसएस इकाई द्वारा बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. बिमल कुमार मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एरिस्टो फार्मा के रिटायर्ड जीएम रत्नेशवरी प्रसाद नारायण देव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास, थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार पाल को मोमेंटो और पौधा देकर सम्मानित किया गया। प्रो. मिश्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशा आज भारतीय समाज के लिए एक गंभीर और घातक समस्या बन चुकी है। युवा पीढ़ी को इससे मुक्त कराना एक चुनौती है। नशा मुक्त के बिना एक सभ्य और सशक्त स...