शामली, नवम्बर 18 -- नगर पंचायत थानाभवन में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी सहित नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी, सम्मानित सभासदगण एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत परिसर में सामूहिक शपथ दिलाने से हुई, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।अधिशासी अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि उसके परिवार और पूरे समाज को भी प्रभावित करता है। उन्होंने युवाओं को विशेष रूप से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की।स्थानीय नागरिकों ने भी अपने विचार व्यक्त क...