मुंगेर, जुलाई 30 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की हवेली खड़गपुर शाखा की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान की बहनों एवं सेवा केंद्र से जुड़े सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और समाज को हरियाली एवं नशा मुक्त जीवन का संदेश दिया। नगर के अपर्णा शॉ मील में राजीव रंजन के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की हवेली खड़गपुर शाखा की इंचार्ज बीके स्नेहा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और नशामुक्त समाज दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। यदि समाज स्वस्थ और स्वच्छ होगा, तभी पर्यावरण भी संतुलित और संरक्षित रहेगा। पौधरोपण न केवल पर्यावरण की दृष्टि से जरूरी है, बल्कि यह जीवन के प्रति सकारात्...