लखीमपुरखीरी, मई 23 -- पलियाकलां। सशस्त्र सीमा बल 39वीं वाहिनी के कमांडेंट रविन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन पर बार्डर पर स्थित सूड़ा में जवानों ने ग्रामीणों के साथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और उन्हें नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना था। रैली में सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ-साथ ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के दौरान नारे लगाकर व पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से नशे के खिलाफ संदेश दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों को नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान की जानकारी दी गई और बताया गया कि नशा किस प्रकार व्यक्ति और समाज के लिए विनाशकारी है। इस अवसर पर समवाय प्रभारी तिलक राज ने कहा कि 39 वीं वाहिनी सशस्त्र स...