रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय नशा मुक्त भारत अभियान का मंगलवार को सम्पन्न हुआ। यहां विद्यार्थियों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। छात्रों से समाज में नशा उन्मूलन का संदेश प्रसारित करने की अपील की। मंगलवार को प्राचार्या प्रो. रेनू रानी बंसल ने नशामुक्त भारत की प्रतिज्ञा दिलाई। यहां 15 नवम्बर को नशा मुक्त भारत विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में निभा कुमारी प्रथम, अंशिका द्वितीय तथा सतविंदर कौर तृतीय रहीं। 17 नवम्बर को जागरूकता ही समाधान विषय पर निबंध प्रतियोगिता में अंजलि कुमारी प्रथम, पुष्पा द्वितीय तथा अरुण प्रताप व अर्चना तृतीय रहे। 18 नवंबर को महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने नशा मुक्त भारत की सामूहिक प्रतिज्ञा ली गई। यहां एंटी ड्रग...