गुमला, जून 12 -- सिसई। प्रजापति ब्रहृमाकुमारी ईश्वरीय विवि गुमला सेवा केंद्र के तत्वावधान में सिसई के भदौली, पोटरो, सकरौली, गुरूगांव, सरईटोली व भरनो के डोम्बा गांव में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी। अज्ञान नींद से जागो कुंभकर्ण की थीम पर झांकी के माध्यम से ग्रामीणों को नशा के खिलाफ सजग-जागरूक किया गया। और ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलायी गयी। सरईटोली गांव की महिला किरण देवी ने जागरूकता अभियान की सराहना करते कहा कि बच्चों व युवा को नशा के दुष्प्रभाव को लेकर सचेत करने का प्रयास बेहद अच्छा है। और गांव-गंवई में ब्रहृमाकुमारी संस्था द्वारा संचालित अभियान व राजयोग मेडिटेशन को अपनाकर लोग नशे के गिरफ्त से बाहर हो सकते है। नशा मुक्ति को लेकर कुदरा मेन रोड सिसई,अंजय पब्लिक स्कूल के समीप संस्था द्वारा नशे की...