गढ़वा, अगस्त 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बुधवार को यूनिवर्सिटी परिसर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाना था। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एमके सिंह ने सभी शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारीगण व विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को स्वयं नशे से दूर रहने और अपने-अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी नशे के दुष्प्रभाव से बचने, शराब, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट, ड्रग्स का सेवन नहीं करना और गांव, कस्बे और शहर को नशामुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने नशामुक्त भारत का संकल्प लिया। यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज...