गिरडीह, जून 21 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बेंगाबाद कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने शुक्रवार शाम जागरूकता रैली निकाली और रैली के माध्यम से नशा से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत कराया। स्कूल से तख्ती बैनर के साथ निकाली गई रैली में छात्राओं द्वारा हम सबका एक ही नारा नशा मुक्त हो जीवन हमारा, नशा का जो हुआ शिकार बिखर गया उसका घर परिवार, कुछ पल की नशा सारी उम्र सजा, शराब पीकर जाओगे तो घर नहीं पहुंच पाओगे आदि नारे लगाए जा रहे थे। विद्यालय की शिक्षिका कुमारी पूनम की देखरेख में रैली निकाली गई थी। स्कूल से निकाली गई रैली ब्लॉक परिसर से मुख्य सड़क होकर स्कूल वापस लौटी। इसके पूर्व सुबह स्कूल परिसर में छात्राओं ने नशा मुक्ति को लेकर शपथ ली। रैली में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों से...