जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- जमशेदपुर। शांतिकुंज हरिद्वार के नशा मुक्त भारत के राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ एवं प्रज्ञा महिला मण्डल टाटानगर द्वारा जमशेदपुर के अति ब्यस्ततम क्षेत्र साकची में नशा मुक्त रैली निकली गई। नशा के दुष्प्रभाव से हो रही सामाजिक, आर्थिक एवं पारिवारिक नुकसान को दर्शाती हुए पोस्टर एवं बैनर के साथ गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में सड़क पर निकल कर समाज को झकझोरने का कार्य किया। ज्ञात हो की अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार तथा भारत सरकार ने नशा मुक्त भारत के लिए एक प्रस्ताव पारित कर इस दिशा में सयुंक्त रूप से भारतीय समाज को जाग्रत करने का कार्यक्रम बनाया है। इसके अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, में छात्रों के बीच नशा मुक्त समाज के सन्देश को पहुंचाना है। गावों में ग्राम तीर्थ यात्...