संभल, नवम्बर 23 -- नशामुक्त भारत अभियान के तहत युवाओं को स्वस्थ एवं नशामुक्त जीवन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार को कस्बा भकरौली स्थित हंसादेवी गजराम सिंह मैमोरियल कन्या इण्टर कॉलेज में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं उससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम राजयोग प्रशिक्षण केंद्र पांडव भवन (आबू पर्वत, राजस्थान) के प्रतिनिधित्व में आयोजित किया गया। विशेषज्ञों ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक नुकसान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के जीवन, परिवार और समाज के लिए घातक है। इस दौरान राजयोग ध्यान के माध्यम से तनाव नियंत्रण, मानसिक शांति, आत्मबल वृद्धि, स्मरण शक्ति, व्यक्तित्व विकास, क्रोध एवं तनाव प्रबंधन जैसे विषयों...