हरिद्वार, सितम्बर 24 -- चिन्मय डिग्री कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एंटी ड्रग्स सैल द्वारा जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आलोक अग्रवाल ने किया। उन्होंने छात्रों को नशा न करने की शपथ दिलाकर कहा कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। कहा कि शिक्षक होने के नाते हमें समाज को जागरूक करने की जिम्मेदारी निभानी होगी। छात्र-छात्राओं ने शिवालिक नगर क्षेत्र में रैली निकालकर नशे के दुष्प्रभावों को नारों नशे को भागाना है, जीवन को बचाना है,नशे को ना कहो, जिंदगी को हां कहो, जब नशे का नाश होगा, देश का विकास होगा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...