फरीदाबाद, जनवरी 16 -- पलवल। जिला पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गांव अंधरोला में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया गया। नशा मुक्ति टीम के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घर-घर जाकर लोगों को नशे के नुकसान बताए। बच्चों, युवाओं और महिलाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। टीम ने बताया कि नशे से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए मानस हेल्पलाइन 1933 पर कॉल की जा सकती है। ग्रामीणों ने अभियान की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...