बेगुसराय, नवम्बर 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजना के अंतर्गत "नशा मुक्त भारत अभियान" की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 18 नवम्बर 2025 को देशभर में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर भी किया जाएगा। सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त भारत अभियान की उपलब्धियों को उजागर करना, समुदाय की सहभागिता को बढ़ावा देना तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सामूहिक प्रयासों को और प्रभावी बनाना है। बेगूसराय जिले में इस दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभाग द्वारा उपलब्ध...