सीवान, नवम्बर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर 18 नवंबर को जिले में व्यापक स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, आंगनवाड़ी व जीविका ग्राम संगठनों तथा अन्य सभी संबंधित संस्थानों में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसमें अधिकारियों, कर्मियों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा समुदाय स्तर पर लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। शैक्षणिक संस्थानों में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिनका उद्देश्य बच्चों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से ...