पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ मनाते हुए मंगलवार को समाहरणालय परिसर सहित पलामू जिले के विभिन्न थाना परिसर, स्कूल आदि में नशा के विरुद्ध खड़ा होने की शपथ ली गई। उपायुक्त समीरा एस ने पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन समेत जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों को नशा मुक्त भारत बनाने की दिशा में पलामू जिले में भी अभियान चलाने, जनमत निर्माण करने आदि की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कर्मचारियों ने नशा मुक्त समाज बनाने एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। उपायुक्त ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र के ऊर्जा होते हैं जिनका समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। युवाओं को नशा मुक्त भारत अभियान से जोड़ने और उन्हे स्वयं को, प...