चित्रकूट, नवम्बर 28 -- चित्रकूट। संवाददाता जीजीआईसी कर्वी में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ। प्रधानाचार्या शशिकला ने विद्यालय की व्यवस्था एवं स्थिति की जानकारी दी। सेवा भारती के महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने कहा कि नशा जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचाने में बेटियों का योगदान कारगर हो सकता है। बेटियां एक नहीं, दो परिवारों एवं देश का भविष्य हैं। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र बहादुर सिंह ने सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, गांजा, शराब, ड्रग्स जैसे नशे और इनको रोकने के उपाय की जानकारी दी। आबकारी निरीक्षक प्रणव पांडेय ने कहा कि नशा जीवन में अनेक बीमारियों को आमंत्रित करता है। इसके बाद सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...