अल्मोड़ा, जून 30 -- मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग व मेडिकल एजुकेशन यूनिट की ओर से हैंडमेड पोस्टर प्रेजेंटेशन व भूमिका अभिनय प्रतियोगिता हुई। कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. मशरूफ एच. खान के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग व प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रिया व दिव्यांशी पहले, दिशा तिवारी दूसरे स्थान पर रहीं। इंटर्न वर्ग मे डॉ. किरण, डॉ. अभिजीत, डॉ. वत्सल व भूमिका अभिनय में नैन्श्री रॉय, जन्नत, ऋद्धिमा साह, प्रीति, अंजलि भैसौड़ा, मो. मेहताब, मो. साकिब ने बाजी मारी। यहां डॉ. मनीष भट्ट, डॉ. अंशुल, डॉ. उर्मिला पलड़िया, डॉ. हेमंत दत्त, डॉ. अनामिका जायसवाल, डॉ. अंकित कौशिक, डॉ. आदित्य चौहान, डॉ. एस वल्लियप्पन, डॉ. निधि मंगला, डॉ. प्रीत इंदर सिंह, डॉ. अल्फराज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...