चम्पावत, अक्टूबर 9 -- चम्पावत। चम्पावत में एनकोर्ड समिति की बैठक हुई। डीएम मनीष कुमार ने पुलिस, आबकारी, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत तमाम विभागों को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने को कहा। डीएम ने नशे से बचने को जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बताया गया कि इस वर्ष एनडीपीएस एक्ट के 76 मामलों में 115 की गिरफ्तारी हुई है। जबकि कुल 14.93 करोड़ रुपये मूल्य की 1.360 किग्रा स्मैक, 986 ग्राम अफीम, 23.172 किलो चरस, 5.789 किलो एमडीएमए और 83 नशीले इंजेक्शन बरामद किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...