चतरा, जून 12 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। नशा मुक्त एवं मादक पदार्थ की सेवन के रोकथाम को लेकर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। कर्मियों व ग्रामीणों को शपथ नोडल पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा द्वारा दिलाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों व ग्रामीणों ने एकजुट होकर गिद्धौर को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया। साथ ही साथ अभिभावक को जागरूक करने का भी संकल्प लिया।वक्ताओं ने कहा कि नशा जीवन को नाश करता है।इससे हमें बचने की आवश्यकता है। जबकि नशे की लत युवाओं में काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।इससे युवाओं के साथ-साथ आने वाले पीढ़ी को नुकसान होगा।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव,प्रमुख अनीता यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुमित कुमार जायसवाल, डा. कुमारी अंजली भगत,डा प्रभा...