फरीदाबाद, जून 15 -- पलवल। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बल्लबगढ़ से पलवल हाईवे पर साइकिल चलाकर लोगों को नशा मुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अनेक सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। सार्वजनिक स्थानों पर युवाओं को एकत्रित कर उप निरीक्षक वर्मा ने बताया कि आज पितृ दिवस है और पिता हमारे लिए सब कुछ करता है। वह चाहे कुछ भी करता हो लेकिन सदैव अपने बच्चों को नशे से दूर रखना चाहता है। आज हमें अपने लिए और अपने पिता के लिए हर प्रकार का नशा त्यागकर संकल्प लेना है। उन्होंने युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए बताया कि ब्यूरो द्वारा हरियाणा के जन जन को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति जागरूकता से वंचित न रह जाए। हरियाणा सरकार द्वारा न...