देहरादून, जुलाई 18 -- स्प्यूरियस ड्रग्स के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान सहायक औषधि नियंत्रक हेमन्त सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम गठित देहरादून, मुख्य संवाददाता। नशा मुक्त उत्तराखंड को स्वास्थ्य विभाग ने ऑपरेशन क्लीन शुरू किया है। स्प्यूरियस ड्रग्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। सहायक औषधि नियंत्रक हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर "स्प्यूरियस ड्रग्स"के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन शुरू किया गया है। इसके तहत सीमा क्षेत्रों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल सीमा के प्रवेश द्वारों पर विशेष निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। आठ सदस्यीय विशेष क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। कहा कि इस...