इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- चकरनगर संवाददाता। चकरनगर के जवाहर इंटर कॉलेज में नशा मुक्त अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्त का संदेश दिया। एसडीएम ब्रह्मानन्द सिंह कठेरिया व तहसीलदार विष्णुदत्त मिश्र ने विद्यालय प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली जवाहर इंटर कॉलेज के प्रांगण से शुरू होकर कस्बा के मुख्य चौराहों से होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। इस बीच बच्चों ने नशा मुक्त के जमकर नारे लगाए। कार्यक्रम के संयोजक विनय त्रिपाठी ने स्कूली बच्चों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य छात्रों और समुदाय में तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही बच्चों को स्वस्थ समाज के निर्माण में भागीद...