सीवान, नवम्बर 19 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्त भारत अभियान की 5 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में मंगलवार को एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने किया। जिन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों, शिक्षकों और आम नागरिकों को नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध शपथ दिलाई। शपथ के दौरान युवाओं की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में पढ़ी गई शपथ में कहा गया कि युवा किसी भी राष्ट्र की शक्ति होते हैं, और नशामुक्त भारत अभियान में युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। आइए, हम स्वयं से शुरुआत कर परिवार, मित्रों और समुदाय को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें। सभी ने मिलकर जिले को नशामुक्त बनाने का दृढ़ निश्चय व्यक्त किया और राष्ट्र की प्र...