सिमडेगा, जून 12 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। प्रखंड के उरते पंचायत सचिवालय में गुरुवार को प्रजवल्लित विहार के बैनर तले नशा मुक्त अभियान को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मौके पर मुखिया, पंचायत सचिव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से नशापान से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे ग्रामीणों को जागरुक किया गया। वही कला दल के माध्यम से गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। मौके पर कांति केरकेट्टा, सुषमा नायक, विनोद, विजय, नीलमणि, इंदु खलखो, प्रभु, सुशीला बागे, प्रमिला जोजो के नेतृत्व में नाटक का मंचन किया गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...