किशनगंज, नवम्बर 19 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से नशा से दूर रहने एवं अपने परिवार, पड़ोस, मित्रों और समुदाय को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। अधिकतर जगहों पर कार्यक्रम की शुरुआत चेतना सत्र के बाद हुई। जहां विद्यालय के शिक्षकों ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार व समाज को भी कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को सही दिशा में ले जाने की प्रेरणा भी देती है। विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को संबोध...