बलरामपुर, जनवरी 22 -- ललिया, संवाददाता। सनातन संस्कृति के संरक्षण, सामाजिक समरसता और नशामुक्त समाज के निर्माण संकल्प के साथ क्षेत्र में सनातन जागरण एवं नशा मुक्ति यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ शिवपुरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर से वैदिक मंत्रोच्चार, विधि-विधान एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुआ। गाजे-बाजे, जयघोष और भक्ति गीतों के बीच निकली इस यात्रा में लोगों को सुख समृद्धि, शांति एवं नशामुक्त होने का संदेश दिया गया। यह पदयात्रा गणेशपुर चौराहा, धंधरा, फटवा, अंधरीजोत, सिंहपुर, सिटकिहवा और रतोही गांवों से होती हुई ललिया स्थित मोहनदास बाबा मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। मोहनदास बाबा मंदिर परिसर में विधिपूर्वक पूजन-पाठ कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति एवं नशामुक्त भविष्य की कामना की गई। इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय वातावरण...